फ़ॉलोअर

गुरुवार, 5 मई 2011

विवाह की 27वीं वर्षगाँठ पर




चार मई|

विवाह की वर्षगाँठ|
1984 को 27 बरस गुज़र गए! पता ही नहीं चला|
अरे, यह क्या? हम बुढ़ा चले| 
लव[बेटा] दिल्ली में है इन दिनों; लिपि[बिटिया] यहाँ हैदराबाद में|
बेटे का आज पास में न होना अखरता रहा; पर आ भी तो नहीं सकता पढ़ाई छोड़ कर बीच में|  
इस तरह की भावुकता बच्चों को नहीं सिखाई हमने|
लिपि ने अपने कैमरे से कई सारे अजीब-अजीब पोज़  बनवा कर अपने मम्मी-पापा के फोटो खींचे|
देख-देख कर खूब हँसे हम तीनों|

सच पूनम, आपके साथ जीवन बड़ा सहज है - तमाम तरह के खट्टे मीठे अनुभवों के साथ|
जितना प्यार किया है 'तुमने' मैं तो इसके योग्य नहीं......!!!!!!!

4 टिप्‍पणियां:

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

आप दोनों को इस अवसर पर ढेर सारी बधाई।

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

लिपि ने कई पोज़ खींचे और आपने सिर्फ़ पूनम बहनजी की ही फोटो चेप दी.... बहुत अन्याय है..:)

santha sundari.r ने कहा…

आपको और पूनम जी को बहुत बहुत बधायी.आगे भी आप दोनों का साथ इसी तरह बना रहे! इन्हीं शुभकामनाओं के साथ...

शांता सुंदरी

RISHABHA DEO SHARMA ऋषभदेव शर्मा ने कहा…

@प्रवीण पाण्डेय,
@सी एम साहब और
@शांता सुंदरी जी,

पूर्णिमा जी और मैं आपके इस अहेतुक स्नेह के लिए ऋणी अनुभव करते हैं.

प्रेम बनाए रखें.