फ़ॉलोअर

सोमवार, 20 अप्रैल 2009

राष्ट्रीय संगोष्ठी एवं लोकार्पण समारोह : धारवाड़

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के धारवाड़[कर्नाटक]केंद्र में आयोजित ''प्रयोजनमूलक हिंदी के नए आयाम'' विषयक द्विदिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन करते हुए फिल्म पत्रिका 'माधुरी' के पूर्व सम्पादक विनोद तिवारी |

उद्घाटन सत्र में उच्च शिक्षा और शोध संस्थान के समकुलपति आर.एफ.नीरलकट्टी ने दिलीप सिंह और ऋषभदेव शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक ''अनुवाद का सामयिक परिप्रेक्ष्य'' का लोकार्पण किया [दायें - नीचे]|

समापन सत्र में दिलीप सिंह की पुस्तक ''हिंदी भाषा चिंतन'' का भी लोकार्पण संपन्न हुआ [दायें - ऊपर]|

इस अवसर पर , साथ में उपस्थित 'अनुवाद' पत्रिका के सम्पादक पूरन चंद टंडन ,राम प्रवेश राय , इफ्लू के जगदीश प्रसाद डिमरी,केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय के पूर्व उपनिदेशक दिनेश चन्द्र दीक्षित ,राकेश कुमार, गोवा विश्वविद्यालय के बालकृष्ण शर्मा रोहिताश्व,सचिव जे. एस. एन. पट्टनशेट्टी  तथा विभागाध्यक्ष अमर ज्योति |

कोई टिप्पणी नहीं: