फ़ॉलोअर

गुरुवार, 4 नवंबर 2010

पहले तीन दीवे

सुनो!
एक दीवा  दरवाज़े पर ज़रूर रख देना.

और हाँ,
एक दीवा  रास्ते के अंधे मोड़ पर भी.

तब तक मैं
आकाशदीप बाल आता हूँ.

!!ज्योतिपर्व मंगलमय हो!!

2 टिप्‍पणियां:

चंद्रमौलेश्वर प्रसाद ने कहा…

आप के आकाशदीप से आकाशगंगा आलोकित हो॥ दीपावली की शुभकामनाएं॥

Girish Billore Mukul ने कहा…

आपको भी शुभ कामनाएं
महाजन की भारत-यात्रा