फ़ॉलोअर

शुक्रवार, 24 जुलाई 2009

बिसर न जाए जो बीत गई




बिसर न जाए जो बीत गई


'जो बीत गई' लेखिका शकुंतला दुबे का आत्मवृत्त है जिसे कुछ गीतों और चित्रों के साथ सजाकर प्रस्तुत किया गया है। 20वीं शताब्दी के चौथे दशक में पैदा हुई एक लड़की के बचपन और कैशौर्य की दिलचस्प कहानी को उनके परिवारीजन के उत्साहवश प्रकाशित होकर सामने आना ही पड़ा। बड़ी-बड़ी स्त्रीविमर्शात्मक और औपन्यासिक आत्मकथाओं के दौर में यह सीधी सच्ची आप बीती इसलिए ध्यान खींचती है कि इसमें न तो अपना महिमामंडन है, न पुरुष का तिरस्कार। न नारेबाजी है, न स्मृतियों को कल्पना के साथ घोलने की कलाबाजी। इसके बावजूद भारतीय स्त्री की वेदना और गरिमा दोनों इसके माध्यम से उभर सकी है। कहीं-कहीं तो अपनी सहजता में शकुंतला दुबे महादेवी वर्मा के संस्मरणों की याद दिया देती हैं।


लेखिका ने अपने घर-परिवार और रीति-रिवाजों का खुलासा करते हुए समाज का भी जगह-जगह खुलासा किया है। लेखिका को बचपन में स्कूल ले जाने और ले आने के लिए एक नौकरानी नियुक्त थी - उमराई। उसके बहाने सामाजिक ऊँच-नीच और गैरबराबरी की ओर इशारा किया गया है। उस उम्र में लेखिका की समझ में नहीं आता कि उमराई के मोहल्ले के लोग उनके आने पर अदब से खड़े क्यों हो जाते हैं। (''तुम बड़े लोग हो। यह लोग छोटे हैं इसलिए अदब से खड़े हो जाते हैं।'' ''पर वे मुझसे छोटे कहाँ हैं? वे तो मुझसे बहुत बड़े हैं। बल्कि बूढ़े भी हो गए हैं।'' मैंने कहा। यह अंतर गहन था जो न तो उमराई मुझे समझा पाई और न ही मेरी छोटी-सी बुद्धि ग्रहण कर सकी।)


दूसरे विश्वयुद्ध के समय स्कूली बच्चों को बम गिरने पर बचने के संबंध में टेªनिंग का प्रसंग रोचक है। साथ ही स्कूलों में जबरन मजहबी शिक्षा का प्रसंग भी। इसी काल में लेखिका के मन में भारतीयता की जड़ें पुख्ता हुईं। यही वह समय था जब नन्ही-सी बच्ची के मन में यह प्रश्न उठा कि गुलाम क्या होता है और हम गुलाम क्यों हैं ?


एक लड़की अपने परिवेश से परिचित होना आरंभ करे, सपने देखने शुरू करे और उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ जाए - कैसा तो लगता होगा। बारह साल की उम्र में लड़की सयानी हो जाती है और सयानी लड़कियाँ घर में ही शोभा देती हैं! इस उम्र से आगे पढ़ाई का अधिकार सिर्फ लड़कों का था। लड़कियों के लिए इतना पढ़ना-लिखना काफ़ी था कि वे रामायण- महाभारत बाँच सकें, चिट्ठी-पत्री कर सकें । आखिर उन्हें चूल्हा-चौका, घर और बच्चे ही तो सँभालने होते हैं। शकुंतला दुबे की पढ़ाई छूट गई। उन्हें कैसा लगा? ''मेरी मानसिक हालत उस पंछी की हो गई थी, जो खुली हवा में पंख फैलाए उड़ रहा था, पेड़ की डालियों पर बैठकर आराम से ताजे फल कुतर रहा था, अपने संगी-साथियों के साथ गुटरगूं कर रहा था और अचानक उसे पकड़कर पिंजरे में एकाकी बंद कर दिया गया है। कभी-कभी मैं अपने घर की छत से स्कूल के बच्चों को देखती थी। स्कूल में कुछ बच्चे ऐसे थे, जो मुझसे छोटी कक्षा में थे, पर जिनके साथ मैं खेला करती थी। वे अभी भी स्कूल में पढ़ रहे थे। कई बार मुझे छत पर खड़ी देखकर मुझे वे अपने साथ खेलने के लिए बुलाते थे पर मुझे जाने की इजाजत नहीं थी।'' देश आजाद हो गया पर लड़कियों का आजाद होना अभी शेष था। आज भी बड़ी सीमा तक शेष है।


कई तरह की रूढ़ियाँ हमारे समाज में तब भी थीं और आज भी हैं। स्वच्छता की बात तो ठीक है लेकिन यह क्या कि खाना बनाते समय केवल साड़ी पहननी है, पेटीकोट या ब्लाउज पहनने की इजाजत नहीं क्योंकि पेटीकोट में सिलाई होती है! इससे वह अशुद्ध हो जाता है! शकुंतला दुबे ने विरोध किया - ''आपको मेरा पेटीकोट पहनकर खाना बनाना मंजूर नहीं है तो मैं खाना ही नहीं बनाऊँगी।'' इस तरह उनके परिवार की लड़कियों को तो सिले कपड़े पहनकर रसोई बनाने की अनुमति मिल गई लेकिन रूढ़िवादी परिवारों में यह रिवाज आज भी कायम है।


'जो बीत गई' में जहाँ अनेक मनोरंजक प्रसंग हैं, वहीं दुःख और कष्ट का भी वर्णन है। शादी के अवसर पर गाँव जाने पर वहाँ के असुविधापूर्ण जीवन का सामना होना स्वाभाविक ही है। उस पर भी ऐसा गाँव जहाँ सब्जी और दूध बेचने का रिवाज न हो। ऐसा गाँव भारतीय कौटंुबिकता और सौहार्द की मिसाल बन सकता है। ''उन दिनों गाँवों के किसी भी परिवार में लड़की की शादी होती तो गाँव के बाकी सभी परिवार भी दावत के लिए दो-तीन दिन पहले से अपने घरों में थोड़ा-थोड़ा दूध बचा कर दही जमा दिया करते थे। सामान्य परिस्थितियों में गाँव के लोग मदद करने के लिए एक-दूसरे को दो-एक दिन दूध दे देते थे।'' परंतु ऐसे गाँव में बाहर से आकर रहना कितना कष्टकर हो सकता है यह तो गुड की काली चाय पीने वाला ही जान सकता है।


शकुंतला दुबे के साथ यह अच्छा हुआ कि विवाह के बाद वे अपनी पढ़ाई जारी रख सकीं और इस तरह उन्होंने समाजशास्त्र में एम.ए. की उपाधि अर्जित की। उन्होंने अपना पूरा ध्यान परिवार के पालन-पोषण पर लगा दिया और साथ ही डायरी लिखने और कविता रचने में भी लगी रहीं। घर भी उन्होंने खूब रचा और उन्हें अपनी संतानों की पूर्ण सफलता का सुख मिला। कविताएँ उनकी इस जीवन यात्रा के अनेक क्षणों की साक्षी हैं जिनमें कवयित्री ने डायरी के पन्नों पर एकांत में अपने मन को खोलकर रख दिया है। 'सन्नाटे' शीर्षक कविता उनके जीवन संघर्ष को प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति देती है -

''इस अभिशापित जीवन के संग
कितने बोझिल पल काटे हैं
सारा विष चुपचाप पिया है
नहीं किसी से दुःख बांटे हैं

क्या जानो तुम बिना तुम्हारे
कैसे बीता जीवन मेरा
हर मंज़िल अंगार बनी है
पग-पग पर बिखरे कांटे हैं

आँख उठा कर जब-जब देखा
दूर-दूर तक सूनापन है
शहनाई के मधुर स्वरों में
गूँज नहीं अब, सन्नाटे हैं।''




----------------------------------
जो बीत गई / शकुंतला दुबे / 2008 (प्रथम संस्करण) / प्रकाशक-विवेक दुबे, के-3/6, वरिष्ठ अधिकारी आवास, कुंदन बाग, बेगमपेट, हैदराबाद / पृष्ठ १८४ / मूल्य - अंकित नहीं।






गुरुवार, 23 जुलाई 2009

'हिंदी में वैज्ञानिक लेखन’ पर व्याख्यान



हैदराबाद, 23 जुलाई 2009


वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली आयोग तथा केंद्रीय बारानी कृषि अनुसंधान संस्थान (क्रीडा) के संयुक्त तत्वावधान में क्रीडा के सम्मेलन कक्ष में आयोजित द्वि-दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन 'हिंदी में वैज्ञानिक लेखन की परंपरा' विषय पर प्रो. ऋषभदेव शर्मा का व्याख्यान आयोजित किया गया। अपने संबोधन में डॉ. शर्मा ने बताया कि हिंदी में वैज्ञानिक लेखन की शुरुआत दो शताब्दी पूर्व उस समय हो चुकी थी जब 1810 ई. में लल्लू लाल द्वारा संपादित 3500 तकनीकी हिंदी शब्दों की सूची फ़ारसी व अंग्रेज़ी प्रतिरूपों के साथ प्रकाश में आई थी। उन्होंने स्कूल बुक सोसाइटी (आगरा), साइन्टिफिक सोसाइटी (अलीगढ़), वाद-विवाद क्लब (बनारस), काशी नागरी प्रचारिणी सभा, गुरुकुल कांगड़ी और विज्ञान परिषद (इलाहाबाद) के योगदान की चर्चा करते हुए वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली निर्माण के मानदंड निर्धारित करने में डॉ. रघुवीर की ऐतिहासिक भूमिका का भी जिक्र किया।

प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने प्रस्तावित किया कि भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक लेखन को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से शब्द निर्माण संबंधी अनुप्रयुक्त संस्कृत का आधारभूत पाठ्यक्रम आरंभ किया जाए। उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि हिंदी की पहली वैज्ञानिक पत्रिका 'विज्ञान' 1914 से निरंतर प्रकाशित हो रही है और उसका शताब्दी वर्ष निकट है, अतः इस पत्रिका के शताब्दी वर्ष के बहाने पूरे देश में अपनी भाषाओं में वैज्ञानिक लेखन का आंदोलन चलाया जा सकता है।


संगोष्ठी में विभिन्न वैज्ञानिक संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिकों, अधिकारियों और राजभाषाकर्मियों ने भाग लिया। आरंभ में क्रीडा के राजभाषा अधिकारी डॉ. संतराम यादव ने अतिथि वक्ता का परिचय दिया। आयोग के सहायक निदेशक डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


बुधवार, 22 जुलाई 2009

संचार माध्यम विषयक पाठ्यक्रमों की कार्यशाला संपन्न


हैदराबाद, २२ जुलाई .२००९ ।

दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय 'पाठ्य सामग्री लेखन कार्यशाला' का समापन समारोह सभा के सम्मेलन कक्ष में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रो. एम. वेंकटेश्वर ने बताया कि हिंदी को द्वितीय भाषा और विदेशी भाषा के रूप में पढ़ाने के लिए जनसंचार और बहुसंचार माध्यमों के उपयोग से संबंधित नए स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम वास्तव में उत्तरआधुनिक भारत की नई शिक्षा - चुनौतियों के अनुरूप हैं|

कार्यशाला के संयोजक प्रो. ऋषभदेव शर्मा ने जानकारी दी कि '' जनसंचार स्नातकोत्तर डिप्लोमा '' तथा ''बहुसंचार माध्यम और हिंदी शिक्षण स्नातकोत्तर डिप्लोमा'' के कुल मिलाकर 12 प्रश्नपत्रों के लिए सामग्री लेखन का कार्य अपने अंतिम चरण में है। कार्यशाला में हैदराबाद के अतिरिक्त चेन्नई, एरणाकुलम और धारवाड से आए प्राध्यापकों और विशेषज्ञों ने चर्चा - परिचर्चा और लेखन कार्य संपन्न किया।यह कार्यशाला प्रो. दिलीप सिंह के निर्देशानुसार आयोजित की गई|

समारोह के आरंभ में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक ए.जी. श्रीराम ने अतिथियों का स्वागत किया। आंध्रसभा के सचिव एस.के. हलेमनी के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ समारोह संपन्न हुआ।

चित्र परिचय
उच्च शिक्षा और शोध संस्थान में संपन्न पाठ्य सामग्री लेखन कार्यशाला के समापन अवसर पर बोलते हुए प्रो. एम. वेंकटेश्वर। साथ में, डॉ. नारायण राजू, डॉ. ऋषभदेव शर्मा, एस.के.हलेमनी और ए.जी. श्रीराम।

शनिवार, 18 जुलाई 2009

हिलस्टेशन पर कारखाना



Posted by Picasa


दरअसल काफी अरसे से दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा के विश्वविद्यालय विभाग के दूरस्थ माध्यम के कई एक नए पाठ्यक्रमों की पाठ्य सामग्री तैयार करने के सिलसिले में दक्षिण भारत भर में कार्यशालाएँ करते-करते कभी मजाक में कार्यशाला को कारखाना कहने की बदमाशी सूझती रहती थी. इस बार जब २९ जून से ८ जुलाई तक चेन्नई में, ९ जुलाई से १३ जुलाई तक ऊटी में, १३ जुलाई से २१ जुलाई तक हैदराबाद में और २२ जुलाई से २५ जुलाई तक काकीनाडा में ''पाठ्य सामग्री निर्माण कार्यशाला'' के आयोजन की घोषणा हुई , तो सहज ही मुँह से ''कारखाना'' निकल गया.

हाँ तो इस कारखाना शृंखला का दूसरा कारखाना ऊटी में चला. मौसम इस कदर खराब रहा कि बाहर निकलना संभव नहीं था. इसीलिये सभी ने खूब पाठोत्पादन किया. उद्घाटन यों तो कुलसचिव प्रो. दिलीप सिंह जी ने किया पर संयोजक डॉ सतीश पांडेय जी ने ऐसे दीप की व्यवस्था की थी कि कइयों को दीप-प्रज्वलन का अहोभाग्य मिल गया . अपुन ने भी लगे हाथ एक बाती जला ही दी. न जलाते तो डॉ. बिष्णु राय जी नाराज हो जाते ; आखिर उन्होंने टोपी सहित अपना कोट जो हमें दिया था! [उन्होंने हमें ऊटी की बेरहम सर्दी से बचाया ,ईश्वर उन्हें सब बलाओं से बचाए!]